उत्तरकाशी: शुक्रवार शाम को मुस्टिकसौड़ रोड पर एक मैक्स दुर्घटनाग्रस्त होकर गई है. हादसे में मैक्स ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल चालक को अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
उत्तरकाशी में अनियंत्रित होकर पलटी मैक्स, ड्राइवर की मौत - उत्तरकाशी सड़क हादसे में एक की मौत
शुक्रवार शाम को मुस्टिकसौड़ रोड पर एक मैक्स दुर्घटनाग्रस्त होकर गई है. हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है.
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार तारा सिंह निवासी बोंगाडी बाड़ागड्डी शुक्रवार शाम को अपना मैक्स वाहन लेकर घर जा रहे थे. तभी अचानक मुस्टिकसौड़ रोड पर मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी. सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खेतों में गिरे दुर्घटनाग्रस्त वाहन से गंभीर घायल को सड़क पर लाए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में ड्राइवर को अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन, घटनास्थल से करीब 1 किमी आगे मस्ताडी के समीप तारा सिंह ने दम तोड़ दिया.