उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने गंगोत्री विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक पार्टियों के पास ज्यादा समय नहीं बचा है. यहीं कारण है कि बीजेपी समेत अन्य दलों ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने मंगलवार को उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान के लिए प्रचार किया.

MP Mala Rajyalakshmi Shah
MP Mala Rajyalakshmi Shah

By

Published : Feb 1, 2022, 10:13 PM IST

उत्तरकाशी: टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने मंगलवार को उत्तरकाशी पहुंची. यहां उन्होंने गंगोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान के लिए डोर टू डोर कैंपेन कर उनके लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने जनता से विकास के नाम पर मत देने की भी अपील की.

इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि प्रदेश में केंद्र सरकार ने जो विकास कार्य किए है, उसमें ऑल वेदर रोड एक बड़ा उदाहरण है. हनुमान चौक में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार ने विकास को आगे बढ़ाने के लिये कई एतिहासिक कार्य किये हैं. हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने का कार्य किया है.

पढ़ें-कांग्रेस ने सेना और देवभूमि के बेटे जनरल रावत का किया अपमान, जनता धूल चटाएगी: निशंक

माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के लिये अनेक योजनाएं संचालित की गई है, जिसका लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है. प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए काम करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यह समय नाराजगी का नहीं है. प्रदेश में सरकार बनते ही सभी का सम्मान किया जायेगा. गंगोत्री विधान सभा सीट से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने सुरेश चौहान को टिकट दिया है. टिकट के सभी दावेदारों को आपसी मतभेदों को भुलाकर पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिये कार्य करना चाहिए. जनता के बीच बीजेपी के प्रति भारी उत्साह बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details