उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: लिफ्ट देने के बहाने युवती से दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस - पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट

युवती ने नैनबाग निवासी युवक पर बलात्कार का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

man charged with rape in Uttarkashi
लिफ्ट देने के बहाने युवती से रेप

By

Published : Jul 4, 2020, 10:33 PM IST

उत्तरकाशी: पुरोला ब्लॉक की एक युवती में नैनबाग निवासी युवक पर बलात्कार का आरोप लगाया है. राजस्व उपनिरीक्षक को दी गई तहरीर में युवती ने आरोप लगाया है कि युवक उसे अपने वाहन में लिफ्ट के बहाने नैनबाग ले गया. जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया.

पीड़िता की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 366, 376, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता के मुताबिक, युवक के साथ गाड़ी में अन्य लोग भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:चारधाम: बदरीश प्रसाद पर भी कोरोना का प्रभाव, प्रसाद नहीं बिकने से लाखों का नुकसान

राजस्व उपनिरीक्षक बिरेश कुमार ने बताया कि युवती में तहरीर में आरोप लगाया है. बीते 27 जून को वह विकासखण्ड मुख्यालय से अपने गांव की तरफ लौट रही थी. इसी दौरान सड़क पर खड़े नैनबाग निवासी युवक ने लिफ्ट के बहाने उसे अपनी कार में बिठाया और नैनबाग ले गया. जहां पर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. तहरीर के मुताबिक, पीड़िता ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवती को वापस घर ले आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details