उत्तरकाशी: कलेक्ट्रेट कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया. जब जिला प्रशासन की टीम एक घर से कोरोना वायरस की मरीज को लेने पहुंची. जिला प्रशासन ने इसे मॉकड्रिल बताते हुए स्थानीय लोगों को राहत की सांस लेने का मौका दिया.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने मॉकड्रिल किया. इस दौरान टीम ने कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर हुई तैयारियों की समीक्षा भी की. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स दिए गए. इसके साथ ही जिला प्रशासन की टीम ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया और घर पर ही रहकर सुरक्षित रहने की अपील की.