उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - कपराड़ा गांव

चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के कपराड़ा गांव में मंगलवार देर रात एक 26 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिस पर मृतका के परिजनों ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए चिन्यालीसौड़ थाने एफआईआर दर्ज कराई है.

etv bharta
प्रतीकात्मत फोटो

By

Published : Mar 4, 2020, 1:32 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के कपराड़ा गांव में एक 26 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने पर मृतका के मायके पक्ष के लोग सूरी गांव से कपराड़ा गांव पहुंचे. जहां पर मृतका के भाई ने उसके पति और सास पर हत्या का आरोप लगाते हुए राजस्व पुलिस को तहरीर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति और सास को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, पिंकी पत्नी त्रेपन सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी कपराड़ा चिन्यालीसौड़ की मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर मृतक पिंकी के मायके पक्ष के लोग देर रात ही कपराड़ा पहुंचे और इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी. साथ ही मृतका के भाई सुमेर सिंह ने अपनी बहन के पति और सास पर उसकी मौत का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी: अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में गिरी कार, युवक की दर्दनाक मौत

वहीं, तहरीर के आधार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, मृतका की सास और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही जिस समय पुलिस पति और सास को लेकर पकड़कर ले जा रही थी, उस समय मृतका के मायके के लोगों का सब्र का बांध टूट गया और वे आरोपियों को मारने लगे. जिस पर पुलिस ने किसी प्रकार मामले को शान्त करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details