उत्तरकाशी: मां गंगा और यमुना जी भैयादूज के दिन अपने 6 माह के शीतकाल प्रवास के लिए मुखबा और खरसाली में विधि विधान के साथ विराजमान हो चुकी हैं. मां गंगा (गंगोत्री धाम) के कपाट बीते रविवार को बंद कर दिए गए थे, लेकिन गंगोत्री से मुखबा की पैदल दूरी अधिक होने के कारण मां गंगा एक रात्रि आधे मार्ग में विश्राम करती हैं. उसके बाद मां गंगा और यमुना अपने शीतकालीन प्रवास में एक ही दिन पहुंचती हैं.
सीजन की पहली बर्फबारी, ढोल दमाऊ और आर्मी बैंड के साथ मां गंगा की डोली सोमवार दोपहर को मुखबा गांव पहुंची, जहां पर ग्रामीणों ने मां गंगा का जोरदार स्वागत किया. वहीं बर्फबारी के बीच कड़ाके की ठंड में मां गंगा की अगुवाई में हर्षिल में तैनात बिहार रेजिमेंट के बैंड की धुनों और उनकी कलाबाजियों ने सबको अभिभूत कर दिया.