उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP MLA के फर्जी हस्ताक्षर कर CM-DM को भेजा पत्र, विधायक ने DGP से की कार्रवाई की मांग - letter of Purola MLA Durgeshwar Lal

भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल के फर्जी हस्ताक्षर कर अतिक्रमण करने पर सीएम व डीएम से कार्रवाई की मांग की गई है. मामला सामने आने के बाद विधायक ने डीजीपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने छवि खराब करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 30, 2022, 8:40 AM IST

Updated : Dec 30, 2022, 1:01 PM IST

BJP MLA के फर्जी हस्ताक्षर कर CM-DM को भेजा पत्र.

देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की पुरोला सीट से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल (BJP MLA Durgeshwar Lal) के लेटर हेड का इस्तेमाल करते हुए डीएम उत्तरकाशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय में पत्र भेजने का सनसनीखेज मामला (Fake letter of Durgeshwar Lal sent to CM office) सामने आया है. यह जानकारी विधायक दुर्गेश्वर लाल को सीएम व उत्तरकाशी डीएम कार्यालय से मिली.

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने तुरंत मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि पूर्व में उनके द्वारा एक विभाग को भेजे गए पत्र की हूबहू नकल तैयार कर उनके नाम व हस्ताक्षर (Fake signature of Durgeshwar Lal) का इस्तेमाल कर उनके इलाके में स्थित एक भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा गया है. पत्र में पुरोला से लेकर जखोल तक अतिक्रमण न हटाने पर नाराजगी जताई गई है. इस पूरे मामले का संज्ञान होते ही विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मामले में तत्काल डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार (DGP Uttarakhand Ashok Kumar) से शिकायत करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की सियासत सिर्फ अंकिता हत्याकांड तक ही सिमटी, अन्य मुद्दों पर नरम क्यों विपक्ष!

मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि अक्टूबर माह में उन्होंने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को पुरोला मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए बाढ़-भूस्खलन मद के अंतर्गत प्रस्ताव गठित करने के निर्देश दिए थे. उनका यह पत्र षड़यंत्र के तहत गायब कर दिया और उनके हस्ताक्षर स्कैन कर एक दूसरा फर्जी पत्र जारी किया.

उनका कहना है कि उनकी छवि खराब करने की साजिश की गई है. मामले में पुलिस जांच कर जल्द आरोपियों को पकड़ेगी. दुर्गेश्वर लाल का कहना है कि क्षेत्र में यह विषय लोगों के बीच उनकी छवि खराब करने के लिए तैयार किया गया है. उन्हें शक है कि किसी ना किसी सरकारी दफ्तर से उनका पत्र गायब किया गया है.

Last Updated : Dec 30, 2022, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details