उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छह कमरों में बैठकर पढ़ने को हैं मजबूर 465 छात्राएं, 14 साल से नहीं हुआ भवन निर्माण - जूनियर हाई स्कूल संचालित होता था

पुरोला विधानसभा के बालिका इंटर कॉलेज में कक्षाओं की हालत बदहाल है. 465 छात्राएं महज 6 कमरों में सिमट कर किसी करह पढ़ने को मजबूर हैं. ऐसे में इन स्कूलों की स्थिति को देखकर यही लगता है कि सरकार की ओर से किए गए वादे इन छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

जूनियर के भवन में 14 साल से चल रहा बालिक इंटर कॉलेज.

By

Published : Aug 28, 2019, 11:32 PM IST

पुरोला:उत्तराकाशी में पुरोला विधानसभा क्षेत्र का एक मात्र बालिका इंटर कॉलेज 14 सालों से उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनियर के भवन में संचालित हो रहा है. राज्य में सरकारें बनती-बदलती रहीं लेकिन इस विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं की समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें:अल्मोड़ा में मिली कत्यूरी शासनकाल की सुरंग, संरक्षण में जुटा पुरातत्व विभाग

विद्यालय के कक्षाओं का आलम यह है कि 465 बालिकाएं महज 6 कमरों में किसी तरह बैठकर कर पठन-पाठन का कार्य करने को मजबूर है. इस समस्या को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि प्रत्येक सरकार में चुनें जाने वाले क्षेत्रिय विधायक देहरादून में केवल आराम फरमाने के लिए हैं.

जूनियर के भवन में 14 साल से चल रहा बालिक इंटर कॉलेज.

बता दें कि पुरोला के बालिका इंटर कॉलेज के भवन में साल 1991 में जूनियर हाई स्कूल संचालित होता था. तब यहां पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या 152 ही थी. साल 2004-05 में सरकार नें इस विद्यालय को इंटरमिडिएट तक कर दिया.

यह भी पढ़ें:शादी से इनकार करने पर युवक ने युवती को उतारा मौत के घाट, फिर काटा खुद का गला

विद्यालय में कक्षा भवन तो उतना ही बड़ा है लेकिन छात्राओं की संख्या अब अधिक हो चुकी है. जिसके चलते छात्राओं ने पढ़ाई हेतु उचित कक्षा का निर्माण कराने का आग्रह किया है. इतना ही नहीं छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में खेल मैदान तक नहीं है, जहां वह खेलकूद कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details