उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राफ्टिंग के जरिए स्वच्छता का संदेश देंगे ITBP जवान, 40 सदस्यीय दल हुआ रवाना

रफ्टिंग के जरिए आईटीबीपी के जवान स्वच्छता का संदेश देंगे. आईटीबीपी के महानिदेशक सुरजीत सिंह देशवाल ने 40 सदस्यीय दल को झंडी दिखाकर रवाना किया.

ITBP के जवान देंगे स्वच्छता का संदेश

By

Published : Nov 22, 2019, 7:34 PM IST

उत्तरकाशी:आईटीबीपी के जवान सीमान्त चौकी कोपांग से देवप्रयाग में भागीरथी और अलकनंदा के संगम तक राफ्टिंग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं. आईटीबीपी के महानिदेशक सुरजीत सिंह देशवाल ने आईटीबीपी के राफ्टिंग और साइकिलिंग के 40 सदस्यीय दल को कोपांग से झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान गंगा की स्वच्छता के प्रति भी यह दल लोगों को जागरूक करेगा.

आईटीबीपी के महानिदेशक ने बताया कि आईटीबीपी के जवान देश के अहम बलों में से एक हैं. इनकी शारीरिक दक्षता उत्तम है. इसलिए आईटीबीपी जवान कई प्रकार के एडवेंचर गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं. आईटीबीपी का मकसद ऊंचाई वाले इलाकों में एडवेंचर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को प्रेरित करना है. जिससे वे पहाड़ में एडवेंचर के क्षेत्र की संभावनाओं को और भी सशक्त कर सकें.

ये भी पढ़ें:कार्यक्रम में वक्ताओं ने छात्रों को दिए सफलता के मंत्र, शिक्षा के महत्व पर दिया जोर

आईटीबीपी का यह 40 सदस्यीय दल जिले के अलग-अलग स्थानों पर राफ्टिंग और साइकिलिंग के जरिए स्वच्छता का संदेश देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details