उत्तरकाशी: मार्च महीने की तीसरी बर्फबारी पहाड़ के लोगों के लिए मुसीबत बनकर टूटी है. उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी की वजह से गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप बंद हो गया है. जिसकी वजह से स्थानीय और सैलानियों के वाहन फंस गए हैं. ETV BHARAT से खास बातचीत में स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बर्फबारी के चलते उनके वाहन सुक्की टॉप से झाला के बीच फंस गए हैं. बर्फ हटाने के लिए जिला प्रशासन और बीआरओ द्वारा फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ग्रामीणों को पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है.
बर्फ की सफेद चादर में लिपटा सुक्की टॉप, कई गांवों का कटा संपर्क - Snow in Sukki Top
उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी की वजह से गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप बंद हो गया है. जिसकी वजह से स्थानीय और सैलानियों के वाहन फंस गए हैं.
'सफेद चादर' के आगोश में सुक्की टॉप
ये भी पढ़ें:AIIMS ऋषिकेश के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे अमित शाह, थर्मल स्क्रीनिंग से मिलेगी एंट्री
हर्षिल घाटी में भीषण बर्फबारी के चलते बर्फ की सफेद चादर की लिपटा हुआ है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को अपने जानवरों के चारे के लिए भटकना पड़ रहा है. बात उपला टकनौर इलाके की करें तो अबतक करीब 8 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. भीषण बर्फबारी के चलते ग्रामीण अपने घरों में कैद हो गए हैं और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.