उत्तरकाशी:उत्तराखंड के वन क्षेत्र इन दिनों वनाग्नि से धधक रहे हैं. वनाग्नि के कारण जंगली जानवर जंगल छोड़कर आबादी वाले क्षेत्रों का रुख (wildlife reaching the city) कर रहे हैं. इससे सबसे ज्यादा डर ग्रामीणों को गुलदार से लग रहा है. पहले से मुखेम रेंज के अंतर्गत बोंगा और भेलूड़ा गांव में गुलदार दिखने के बाद लोग डर के माहौल में थे. अब तिलोथ (Guldar cub in Tiloth) जैसे आबादी वाली इलाके में गुलदार का शावक (Guldar Cubs) दिखाई देने के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए हैं.
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के निकट के अधिकांश जंगल पूरी तरह से जल गए हैं. पिछले कई दिन के अंतराल में कई हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गए हैं. जंगलों में आग लगी होने के कारण गुलदार समेत वन्यजीव आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. गुरुवार रात तिलोथ बस्ती में एक गुलदार का शावक छत पर लगी टंकी पर पानी पीते नजर आया. ग्रामीणों ने शावक को देखा तो हड़कंप मच गया. इसके बाद लोगों ने शोर मचाया तो शावक जंगल की ओर भाग गया.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं में 24 घंटे में वनाग्नि की 52 घटनाएं, जंगल जलाने वालों की सूचना देने पर 10 हजार का इनाम