उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर के किये दर्शन, पूर्व सैनिकों से भी की मुलाकात - Governor Lt General Gurmeet Singh meets ex-servicemen

राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर हैं. सबसे पहले राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. जिसके बाद राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट परिसर के जिला सभागार में जनपद के पूर्व सैनिकों के साथ बैठक की. इस बैठक में विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा जनपद में वीर नारियों एवं सिविलियन्स के कल्याणार्थं समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी महामहिम को दी.

Governor Lt General Gurmeet Singh visited Kashi Vishwanath temple
उत्तरकाशी में राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ के किये दर्शन.

By

Published : Apr 5, 2022, 1:55 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के राज्यपाल दो दिवसीय उत्तरकाशी दौर पर हैं. ऐसे में आज अपने दौरे के पहले दिन राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने बाबा काशी विश्वनाथ व शक्ति मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. वहीं, इसके बाद महामहिम ने जिला राजकीय पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण भी किया. जहां की व्यवस्थाओं को देख उन्होंने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के प्रयासों की सराहना की.

वहीं, पुस्तकालय में उपस्थित छात्रों ने राज्यपाल को बातचीत में बताया कि वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए पुस्तकालय में अध्ययन के लिए प्रतिदिन पहुंचते हैं. पुस्तकालय में उनको विभिन्न समाचार पत्र उपलब्ध रहते हैं. इस अवसर पर महामहिम ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की 500 पुस्तकें राजकीय पुस्तकालय को भेंट करने की घोषणा भी की है.

काशी विश्वनाथ मंदिर में राज्यपाल

इससे पूर्व में राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट परिसर के जिला सभागार में जनपद के पूर्व सैनिकों के साथ बैठक की. इस बैठक में विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा जनपद में वीर नारियों एवं सिविलियन्स के कल्याणार्थं समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी राज्यपाल को दी. इस मौके पर राज्यपाल ने समिति के कार्यों की सराहना की तथा आश्वस्त करते हुए कहा कि मेरे द्वारा पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए जो भी मदद सम्भव होगी की जायेगी.

राज्यपाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों की बेटियों को यदि पढ़ाई हेतु आर्थिक सहयोग की जरूरत हो तो बेहिचक बताएं. उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि भूतपूर्व सैनिक को एरोमेटिक फील्ड में कैसे लाया जा सकता है, उन्हें होमस्टे योजना से कैसे जोड़ा जा सकता है इस हेतु भी विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है. उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को विभिन्न जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी पूर्व सैनिक परिवारों को देने की बात कही.

पढ़ें-कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को HC का नोटिस, चुनाव में राहत कोष से 5 करोड़ रुपए बांटने का है आरोप

इस अवसर पर समिति द्वारा राज्यपाल को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया. जिनमें उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों का आरक्षण राज्य सेवा में 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाय, पुलिस भर्ती में रोजगार के लिए शारीरिक भर्ती मानक पूर्व सैनिकों के लिए मानदंड के अनुसार हल्का होना चाहिए.

वहीं, पूर्व सैनिकों को राज्य सेवा में क्वालीफाइंग मार्क 45 प्रतिशत से घटाकर 35 प्रतिशत किया जाये एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में तैनात उपनल कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिये जाने की मांगें शामिल हैं. राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा. इस अवसर पर पूर्व सैनिकों द्वारा राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details