उत्तरकाशी: जनपद में ग्रामीण स्तर पर छात्राओं की दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं. कभी ट्रॉली तो कभी गाड़ गदेरों में अपनी जान जोखिम में डालकर छात्राएं स्कूल को जाने में मजबूर हैं. ऐसा ही मामला भटवाड़ी ब्लॉक के केलशू घाटी से सामने आया है. यहां भी छात्राएं उफान पर बह रहे गदेरे के ऊपर पाइप और केबिल के सहारे पार करने को मजबूर हैं.
भटवाड़ी विकासखंड के केलशू घाटी में छात्र और छात्राओं को संगमचट्टी-अगोड़ा मोटर मार्ग पर नौगांव के समीप उफान पर बह रहे गदेरे के ऊपर पाइप और केबिल के सहारे पार कर रहे हैं. यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. यहां प्रशासन की ओर से आवाजाही के लिए अभी तक कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि शासन प्रशासन किसी बड़ी दुघर्टना का इंतजार कर रहा है. क्षेत्र पंचायत सदस्य नौगांव राकेश रावत ने बताया संगमचट्टी-अगोड़ा मोटर मार्ग पर नौगांव के घराट नामे तोक में गदेरे इन दिनों ऊफान पर बह रहे हैं. पुल न होने के कारण छात्र-छात्राओं को जान जोखिम में डालकर गदेरा पार करना पड़ रहा है.