उत्तरकाशी:बीती गुरुवार देर रात चट्टान गिरने के कारण गंगोत्री हाईवे बंद हो गया था. जिसको शनिवार यानी आज सुबह खोल दिया गया है और मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. बीआरओ की मशीनरी ने बीती शुक्रवार पूरे दिन और रात कड़ी मशक्कत के बाद गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही सुचारू करवाई. जिससे की हर्षिल घाटी सहित भटवाड़ी ब्लॉक के 10 गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
पढ़ें:सातवें दिन खुला बदरीनाथ हाईवे, BRO ने सड़क से हटाया मलबा
गंगोत्री हाईवे सुचारू होने के बाद गंगोत्री धाम और अंतरराष्ट्रीय सीमा का संपर्क भी एक बार फिर जिला मुख्यालय से जुड़ गया है. बता दें कि, बीती गुरुवार देर रात सुनगर के समीप गंगोत्री हाईवे पर चट्टान टूटने से सड़क का एक हिस्सा पूर्णत क्षतिग्रस्त हो गया था.
वहीं पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर आने के कारण हाईवे बंद हो गया था. जिस कारण हर्षिल घाटी सहित 10 गांवों और गंगोत्री धाम और अंतरराष्ट्रीय सीमा का संपर्क भी जिला मुख्यालय से कट गया था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन और बीआरओ को दी. सूचना मिलने पर बीआरओ की मशीनरी ने हाईवे सुचारू करने का प्रयास तेज किया.