उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

35 घंटे बाद भी नहीं खुला गंगोत्री हाईवे, आज शाम तक खुलने की संभावना

पिछले 35 घंटे से गंगोत्री हाईवे बंद है. बीती सोमवार सुबह सुनगड़ के समीप चट्टानें टूटने से हाईवे बंद हो गया था. वहीं आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना है कि मंगलवार शाम तक हाईवे खुलने की संभावना है.

Uttarkashi
उत्तरकाशी

By

Published : Jun 8, 2021, 4:10 PM IST

उत्तरकाशीःबीती सोमवार सुबह सुनगड़ के समीप चट्टानें टूटने के कारण बंद हुआ गंगोत्री हाईवे 35 घंटे बाद भी नहीं खुल पाया है. गंगोत्री हाईवे को सुचारू करने के लिए बीआरओ की 10 मशीनें और 20 मजदूर पिछले 35 घंटे से जद्दोजहद में लगे हुए हैं.

स्थिति का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम भटवाड़ी और आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना है कि हाईवे मंगलवार शाम 6 बजे तक सुचारू होने की संभावना है.

बता दें कि बीती सोमवार सुबह करीब 5 बजे गंगोत्री हाईवे बंद हो गया था. सुनगड़ के पास बड़ी-बड़ी चट्टानें टूटने से भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा सहित गंगोत्री, हर्षिल और भटवाड़ी विकासखंड के करीब 11 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया था. इसी के मद्देनजर सोमवार देर रात मार्ग बंद होने के कारण फंसी गर्भवती को SDRF की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू किया था.

ये भी पढ़ेंः भारी भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंद, अंतरराष्ट्रीय सीमा से संपर्क कटा

मौके पर मौजूद BRO के अधिकारियों का कहना है कि ऊपर से लगातार चट्टानें टूटने के कारण मशीनों को कार्य करने में दिक्कत हो रही है. लेकिन उसके बाद भी बीआरओ की मशीनरी और मजदूर हाईवे को खोलने में लगे हुए हैं.

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि चट्टानें टूटने के कारण गंगोत्री हाईवे का 20 मीटर हिस्सा टूट गया है. मौके पर बीआरओ की मशीनरी मार्ग खोलने का प्रयास कर रही है. शाम 6 बजे तक मार्ग सुचारू होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details