उत्तरकाशी:जिले के गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित सम्पूर्ण ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार देर रात से जमकर बर्फबारी हो रही है. निचले इलाकों में बारिश हो रही है. इससे पूरी गंगा व यमुना घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
बुधवार रात से ही गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली, जानकीचट्टी, हनुमानचट्टी, राना, सरनौल, राड़ी व गंगा घाटी के मुखबा, हर्षिल, सुखी, झाला, दायारा, रैथल, चौरंगी सहित कई जगहों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है.
उत्तरकाशी में बर्फबारी से शीतलहर बीते देर रात से जनपद में लगातार हो रही बारिश बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पर गुरुवार को यातायात सुखी टॉप से गंगोत्री हाईवे प्रभावित रहा. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण दिन भर क्षेत्र में जन जीवन अस्त व्यस्त रह रहा है. बर्फबारी और बारिश से संपूर्ण क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है. कड़ाके की ठंड के कारण लोगों के बुरा हाल हैं. ठंड इतनी बढ़ गई है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बाधित, यात्रियों को हो रही परेशानी
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा 2 दिन का अलर्ट किया गया था. जिसको देखते
संबंधित विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही सुखी टॉप से आगे बर्फबारी के चलते मार्ग बंद होने पर खोलने का प्रयास किया जा रहा है. देर शाम तक हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा.
देहरादून जिले के चकराता में भी बर्फबारी: चकराता सहित आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई है. इससे एक बार फिर लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 3 और 4 फरवरी को 25 सौ मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी होगी. इसके चलते उत्तराखंड के अधिकांश पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. वहीं चकराता सहित आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर एक बार फिर सीजन की तीसरी बर्फबारी शुरू हो चुकी है. चकराता के लोखंडी, मोहिला टॉप, बुधेर, कोटी कनासर, मुंडाली, जंगलात चौकी, देवबन, माक्टी आदि पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है.