उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में हादसों का दिन, कार हादसे में एक की मौत, तीन घायल - सड़क हादसे में चार घायल

उत्तरकाशी-लंबगांव मोटरमार्ग एक कार हादसे का शिकार हो गई. इसमें चार युवक घायल हो गए. एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

car accident in uttarkashi
car accident in uttarkashi

By

Published : Jan 26, 2021, 8:06 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 9:00 PM IST

उत्तरकाशीः मंगलवार की शाम उत्तरकाशी में हादसों के नाम रही. पहले गंगोत्री हाईवे पर कार हादसे में घायल शख्स जिला अस्पताल भी नहीं पहुंचा था, कि उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग पर एक अन्य कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल भर्ती किया गया है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मंगलवार शाम उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग पर थलन गांव के समीप एक कार करीब 50 मीटर खाई में जा गिरी. कार में चार युवक सवार थे. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ेंः मिलिए उत्तराखंड के 'कमेंट्री मैन' से, राष्ट्रपति सम्मान समेत पा चुके हैं कई उपलब्धियां

घायलों की पहचान प्रवेश शाह निवासी ज्ञानसू, दीपक कुमार निवासी ज्ञानसू, अमित पंवार निवासी जोशियाड़ा और अर्जुन निवासी ज्ञानसू के रूप में हुई है. इनमें अर्जुन की मौत हो गई है.

Last Updated : Jan 26, 2021, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details