उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: सीमा के 'सजग प्रहरी' भेड़ पालकों को मिली नेलांग घाटी जाने की अनुमति - uttarkashi shepherds got permission

चार समूहों के 16 भेड़ पालकों को नेलांग घाटी और ऊंचाई वाले इलाकों में जाने की अनुमति मिल गई है. ये सभी भेड़ पालक बगोरी गांव के निवासी हैं. इन्हें पार्क के अंतर्गत आने वाली नेलांग घाटी और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे ऊंचाई वाले इलाकों में चुगान की अनुमति दे दी गई है. यह लोग भैरों घाटी से नेलांग की ओर निकल चुके हैं.

uttarkashi
नेलांग घाटी जाने की अनुमति

By

Published : Jun 19, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 1:24 PM IST

उत्तरकाशी:भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव के बीच भेड़ पालकों के चार समूहों को नेलांग घाटी सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे ऊंचाई वाले इलाकों में इनर लाइन में जाने की अनुमति मिल गई है. गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में अंग्रेजी शासन काल से ही आवाजाही के लिए इनर लाइन परमिशन लेना अनिवार्य होता था. हालांकि इस क्षेत्र में ग्रामीणों और पर्यटकों की आवाजाही पर रोक हैं, लेकिन यह भेड़ पालक गर्मियों में जिला प्रशासन और गंगोत्री नेशनल पार्क से इस प्रतिबंधित क्षेत्र में बकरियां और भेड़ चराने के लिए अनुमति लेते हैं.

भेड़ पालकों को मिली नेलांग जाने की अनुमति.

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि गंगोत्री नेशनल पार्क से भेड़ पालकों ने नेलांग घाटी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बकरियों और भेड़ों के चुगान के लिए अनुमति मांगी है. अनुमति के लिए एसडीएम और गंगोत्री नेशनल पार्क को निर्देशित किया गया है. गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक नन्दा वल्लभ शर्मा ने बताया कि 16 भेड़ पालकों को जो कि बगोरी गांव के निवासी हैं पार्क के अंतर्गत आने वाली नेलांग घाटी और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे ऊंचाई वाले इलाकों में चुगान की अनुमति दी गई है. ये लोग भैरों घाटी से नेलांग की ओर निकल चुके हैं. एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि भेड़ पालकों के चार समूहों को इनर लाइन परमिशन दी गई है.

नेलांग घाटी को जानें

नेलांग जाने के लिए भैरवघाटी से 23 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. जादुंग, नेलांग से 16 किलोमीटर आगे है. जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से नेलांग की दूरी 113 किलोमीटर और जादुंग की दूरी 129 किलोमीटर है. दोनों गांव समुद्र तल से 4,000 मीटर की ऊंचाई पर नेलांग घाटी में हैं.

ये होती है इनर लाइन

दूसरे देश की सीमा के नजदीक का वो क्षेत्र जो सामरिक दृष्टि से महत्व रखता है उसे 'इनर लाइन' कहते हैं. इस क्षेत्र में सिर्फ स्थानीय लोग ही प्रवेश कर सकते हैं. उत्तराखंड में उत्तरकाशी के अलावा चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भी चीन की सीमा से लगे इनर लाइन क्षेत्र हैं.

ये भी पढ़ें:गलवान घाटी में जवानों की शहादत पर लोगों में आक्रोश, चीनी सामान का किया बहिष्कार

सीमा से सटे क्षेत्रों में बकरियों और भेड़ों को चुगान कराने वाले भेड़ पालकों को सीमा का सजग प्रहरी भी कहा जाता है. क्योंकि यह युद्ध की स्थिति हो या सीमा पर किसी भी प्रकार की घुसपैठ के समय सेना और आईटीबीपी के संचार माध्यम का कार्य भी करते हैं. यह सीमा पर होने वाली गतिविधियों की सूचना सेना और आईटीबीपी को समय- समय पर देते रहते हैं. बगोरी गांव के भेड़ पालक मूल रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे नेलांग और जाडुंग गांव के निवासी हैं. इन्हें 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय बगोरी और डुंडा शिफ्ट किया गया था.

Last Updated : Jun 19, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details