उत्तरकाशी: नगर के बीआरओ कैम्प के आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी है. यह क्षेत्र वन विभाग के कार्यालय से 1 किमी दूरी पर है. लेकिन संसाधनों की कमी के चलते वन कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वन कर्मी पेड़ की टहनियों के सहारे आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं. वहीं आग के चलते पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. जिसके चलते वनकर्मियों के साथ ही लोगों के लिए भी खतरा बढ़ गया है.
बीआरओ कैम्प के पास के जंगलों में लगी भीषण आग, पेड़ की टहनियों से बुझा रहे आग - Due to the lack of resources
नगर के बीआरओ कैम्प के आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी है. यह क्षेत्र वन विभाग के कार्यालय से 1 किमी दूरी पर है. लेकिन संसाधनों की कमी के चलते वन कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है
पेड़ की टहनियों के सहारे आग बुझाने की कोशिश में लगे वन कर्मी.
बता दें कि वन विभाग के अधिकारी आग बुझाने के संसाधनों को लेकर लगातार दावे करते नजर आते हैं. लेकिन सभी संसाधन मात्र कंट्रोल रूम तक ही सीमित रहते हैं. मौके पर वन विभाग के कर्मी पेड़ की टहनियों से आग बुझाते नजर आए.
मौके पर मौजूद वन कर्मियों के मुताबिक आग बुझाते हुए पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर नीचे गिरा, जिससे वन कर्मी बाल-बाल बचे.