उत्तरकाशीः उत्तराखंड में वन तस्कर बेखौफ हरे पेड़ों पर आरियां चला रहे हैं. यही वजह है कि आए दिन वन तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बड़कोट का है. जहां अपर यमुना वन प्रभाग की मुंगरसंती रेंज के वन कर्मियों ने पौंटी पुल से बेशकीमती देवदार की स्लीपरों से भरे पिकअप वाहन को पकड़ा है, लेकिन वाहन चालक और तस्कर हाथ नहीं आ पाए.
बड़कोट के पौंटी पुल के पास मिला स्लीपरों से भरा वाहनःजानकारी के मुताबिक, अपर यमुना वन प्रभाग की मुंगरसंती रेंज के वन कर्मियों को मुखबिर से देवदार की लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम रात को गश्त कर रही थी. तभी बड़कोट के पौंटी पुल के पास एक पिकअप वाहन संख्या UK 10 TA 0877 आती दिखाई दी. जैसे ही वनकर्मियों को वाहन के पास पहुंचे तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बढ़ रहे वन अपराध के मामले, पेड़ों पर खूब चल रही आरियां, अवैध खनन भी बढ़ा