उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को कोरोना का पहला मामला सामने आया है. यहां सूरत से आया एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. युवक डुंडा ब्लॉक का रहने वाला है. उत्तरकाशी के सीएमओ डॉ. डीपी जोशी ने इसकी पुष्टि की है.
पढ़ें-उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 67, आज आए 4 नए मामले
डॉ. जोशी के मुताबिक दो दिन पहले सूरत से चार युवक बाइक पर उत्तरकाशी आए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था. चारों के सैंपल टेस्ट के लिए भेज गए थे, जिस में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकि तीन की रिपोर्ट का इंताजर है.
जानकारी के मुताबिक सात मई को चार युवक दो बाइक से गुजरात के सूरत से चिन्यालीसौड़ पहुंचे थे, जहां पर एक युवक को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया. साथ ही अन्य तीन को इंस्टीट्यूशनल क्वारेन्टाइन किया गया था. चारों के सैंपल टेस्ट के लिए भेज गए थे, जिसमें से जिला अस्पताल में आइसोलेट किए गए युवक की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है.
पढ़ें-मुंबई में फंसे युवक ने CM त्रिवेंद्र से लगाई मदद की गुहार, कहा- नहीं मिल रहा खाना
सीएमओ डॉ. डीपी जोशी ने कहा कि अन्य तीन युवकों को भी अब आइसोलेट किया गया है. साथ ही उनके के भी सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे. जोशी ने कहा कि युवक के सम्पर्क में उसका भाई भी आया था, उसे भी आइसोलेट किया गया है. साथ ही अब जिला अस्पताल में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.