पुरोला: तिराहे के पास मंदिर मार्ग पर रजाई गद्दे की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. देखते ही देखते आसपास की दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं. मौके पर मौजूद अग्निशमन विभाग आग बुझाने का प्रयास करता रहा लेकिन अग्निशमन वाहन छोटा होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि यूनियन बैंक के पास रजाई गद्दों की दुकान में अचानक आग लग गई. जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. चश्मदीदों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी, जो गोदाम में रखी रुई ने पकड़ा और देखते ही देखते आग फैल गई.