उत्तरकाशीःचुंगी बड़ेथी टनल में गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया. जिसके चलते वो चलती गाड़ी के अंदर ही बेहोश हो गया. गनीमत रही कि गाड़ी बंद हो गई और नजदीक ही यातायात पुलिस के जवान भी खड़े थे. जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी तो उन्होंने मौके पहुंचकर गाड़ी के शीशे तोड़े और युवक को बाहर निकाला. जहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जिससे युवक की जान बच पाई.
उत्तरकाशी यातायात पुलिस निरीक्षक राजेंद्र नाथ ने बताया कि रविवार को नाकुरी निवासी अभिनव सिंह स्कॉर्पियो गाड़ी से उत्तरकाशी की ओर आ रहा था. तभी अचानक उसे गाड़ी चलाते वक्त मिर्गी का दौरा पड़ा और वह गाड़ी में बेहोश हो गया. यातायात पुलिस की गाड़ी भी रूटीन चेकिंग पर बड़ेथी की ओर गई थी. अचानक पुलिस की नजर गाड़ी पर पड़ी तो युवक बेहोशी की हालत में मिला. गाड़ी भी अंदर से लॉक थी.
उत्तरकाशी में गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को पड़ा मिर्गी का दौरा. ये भी पढ़ेंःयमुनोत्री धाम में अबतक 8 यात्रियों की मौत, 2 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से गई जान
यातायात पुलिस ने गाड़ी के शीशे तोड़कर युवक को बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां सूचना पर युवक के परिजन भी पहुंचे. यातायात पुलिस के जवान राजेश उनियाल ने बताया कि उपचार के बाद युवक की हालत स्थिर है. परिजनों के मुताबिक, युवक को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं. मौके पर यातायात पुलिस के शिव मंगल, संतोष कुमार भी थे.
महिला यात्री की तबीयत खराब यमुनोत्री पैदल मार्ग पर महिला यात्री की तबीयत खराब, जवान ने पहुंचाया अस्पतालःवहीं, दूसरी ओर यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग में कर्नाटक की एक महिला यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिन्हें पुलिस जवान कॉन्स्टेबल राकेश सिंह ने अपनी पीठ पर लादकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए पहुंचाया. जिससे महिला को समय पर उपचार हो सका. इस कार्य पर जवान की जमकर तारीफ भी हो रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP