उत्तरकाशी: मंगलवार रात को धरासू यमुनोत्री हाईवे पर कल्याणी के समीप एक ऑटो करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और 108 कर्मियों ने शव को खाई से बाहर निकाला.
उत्तरकाशी में खाई में गिरा ऑटो, ड्राइवर की मौत - Driver dies in Uttarkashi road accident
उत्तरकाशी में ऑटो बेकाबू होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
उत्तरकाशी में खाई में गिरा ऑटो
पढ़ें:10 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार धरासू बैंड से ब्रह्मखाल जा रहा ऑटो कल्याणी के समीप करीब 100 मीटर खाई में जा गिरा. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस और 108 कर्मी मौके पर पहुंचे. ऑटो वाहन में सवार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रामराज राणा निवासी गौनाग, ब्रह्मखाल के रूप में हुई है.