उत्तरकाशी:गंगोत्री हाईवे पर देविधार के पास एक ट्रक पलट गया है. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. शव की पहचान वीरपाल सिंह पुत्र नक्शा सिंह के रूप में हुई है, जो टिहरी गढ़वाल के कोरदी का रहने वाला है.
उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर देविधार के पास पलटा ट्रक, चालक की मौत - accident on gangotri highway
उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर देविधार के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उत्तरकाशी
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार धरासू से देविधार की ओर एक ट्रक आ रहा था, जब वह देविधार के पास पहुंचा तो अचानक बेकाबू होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया. कुछ ही देर में पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद शव को ट्रक से निकाला गया.
पढ़ें- हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से 72 लोग को फूड प्वाइजनिंग, जांच के आदेश