उत्तरकाशी: आज उच्च शिक्षा मंत्री(राज्य) और जनपद के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने जिला सभागार में जनपदस्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी जनपद में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की और से सभी विभागों में कमीशनखोरी की शिकायत सामने आ रही हैं. जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने जीरो टॉलरेंस सरकार का हवाला देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री सहित सूबे के मुख्यमंत्री ईमानदारी की सरकार चला रहे हैं. उन्होंने डीएम को कमीशन लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रैप करने के निर्देश दिये.
धन सिंह रावत ने ली अधिकारियों की बैठक उत्तरकाशी जनपद के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत जनपद के दो दिवसीय दौरे के तहत उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने ज्ञानशू में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उसके बाद वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद जिला सभागार में जिले के विकास कार्यों को लेकर विभागवार समीक्षा की.
पढ़ें-नाराज हरक ने CM त्रिवेंद्र से पूछा, आप कौन होते हैं अधिकारियों को हटाने वाले?
बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी आधी अधूरी तैयारियों के साथ पहुंचे थे. शिक्षा सहित वन विभाग और खादी ग्रामोद्योग सहित पीएमजीएसवाई आदि विभागों को पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए. साथ ही यमुनोत्री और गंगोत्री विधानसभा की जनसमस्याओं पर भी अधिकारियों से जवाब मांगा.
पढ़ें-CM के खिलाफ FIR और आरोपों की जांच के आदेश पर बोले हरीश रावत, नैतिक आधार पर दें इस्तीफा
प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि ग्रामीणों को राजस्व क्षेत्रों में दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए पटवारियों को निर्देशित किया जाए कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में रहें. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का जिला योजना का अधिक खर्च इस बार स्वरोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कर रही है.
पढ़ें-SC से राहत मिलते ही आक्रामक हुए CM त्रिवेंद्र, स्टिंग प्रकरण पर हरदा को घेरा
धन सिंह रावत ने कहा कि अब कई लोग अपने-अपने गांव में स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहे हैं, जो कि सकारात्मक पहल है. साथ ही जल जीवन जल मिशन जो कि पूरे देश मे चल रहा है. उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री की अलग पहल पर एक रुपये में हर परिवार को पानी दिया जा रहा है, जो कि काबिले तारीफ है.