उत्तरकाशी:गंगोत्री धाम में स्नान करते समय एक युवक भागीरथी नदी में बहने की खबर सामने आई है. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है. लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि युवक सन्यास लेकर पांच साल से धाम में रह रहा था.
गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी में बहा एक युवक, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान - Uttarkashi Crime News
Gangotri Dham Bhagirathi River गंगोत्री धाम में एक 37 वर्षीय युवक भागीरथी नदी में बह गया. युवक सुबह के समय नदी में स्नान करने गया था, तभी वह नदी के तेज बहाव में बह गया. युवक के नदी में बहने की सूचना वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और मंदिर समिति के लोगों को दी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 26, 2023, 1:09 PM IST
|Updated : Sep 26, 2023, 1:15 PM IST
गौर हो कि गंगोत्री धाम में स्नान करते समय एक मध्य प्रदेश का तीर्थयात्री भागीरथी नदी में बह गया. एसडीआरएफ की टीम यात्री की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि 37 वर्षीय युवक ने पांच साल पहले घर गृहस्थी से संन्यास लिया था, जिसके बाद धाम में ही रह रहा था. जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह राम शंकर पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी बीना जंक्शन, जिला सागर मध्य प्रदेश जल नदी में जल आचमन इत्यादि कर रहा था.
पढ़ें-हरिद्वार: गंगा में फंसे कांवड़िए के लिए 'देवदूत' बनी जल पुलिस, रेस्क्यू कर बचाई जान
इसी दौरान नदी की तेज जल धारा में बह गया, लोगों ने युवक को बहते हुए देख शोर मचाया, लेकिन नदी के तेज प्रवास में युवक आंखों से ओझल हो गया.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है. लेकिन अभी तक युवक नहीं मिल पाया है. बताया जा रहा है कि युवक के बहने की सूचना वहां पर मौजूद यात्रियों ने इसकी जानकारी पुलिस और मंदिर समिति के लोगों को दी. फिलहाल युवक को तलाशा जा रहा है.