उत्तरकाशी: जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने बोतल बंद सरसों तेल का सैंपल फेल होने पर संबंधित विक्रेता और निर्माता कंपनी के खिलाफ एडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. विभाग ने इसी साल शहर के ज्ञानसू क्षेत्र से मार्च माह में सरसों तेल का सैंपल भरा था. जिसकी रिपोर्ट जून माह में आई थी. जिसके बाद विभाग ने आगे की कार्रवाई की है.
सरसों तेल का सैंपल फेल होने पर विक्रेता और कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में मानकों पर नहीं उतरा खरा - District Food Safety Department action
Uttarkashi Mustard Oil Sample Failed उत्तरकाशी में सरसों तेल का सैंपल फेल पाया गया. जिसके बाद जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने विक्रेता और निर्माता कंपनी के खिलाफ एडीएम कोर्ट में केस दर्ज कराया है. वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग ने आगामी त्यौहारी सीजन के लिए भी कमर कस ली है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 31, 2023, 9:23 AM IST
अपर जिलाधिकारी कोर्ट में मुकदमा दर्ज:जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि इस साल होली के पर्व पर मार्च माह में ज्ञानसू के एक विक्रेता से एक कंपनी के बोतलबंद सरसों तेल का सैंपल भरा गया था. जिसे जांच के लिए विभागीय लैब को भेजा गया, जो कि जांच में मानकों पर खरा नहीं मिला. जिस पर विक्रेता और तेल की निर्माता कंपनी के खिलाफ न्याय निर्णायक अधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें-मिलावटखोर सक्रिय, पनीर में डिटर्जेंट पाउडर और देसी घी में वनस्पति तेल मिलावट बिगाड़ रहे आपकी सेहत
त्यौहारी सीजन के लिए सैंपलिंग तेज:मामले में कोर्ट विक्रेता व कंपनी दोनों को सुनवाई का अवसर देगी. बताया कि मामले में कोर्ट संबंधित पर 5 लाख रुपए तक का जुर्माना लगा सकती है. जिला खाद्य सुरक्षा अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहारी सीजन को लेकर भी विभाग ने सैंपलिंग तेज कर दी है. जिसके तहत टैक्सी स्टैंड पर संचालित दुकानों से अरहर दाल, बेसन और रिफाइंड तेल का सैंपल भरे गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी मिठाई विक्रेताओं को मिठाई की ट्रे पर उत्पादन और कब तक उपयोग करें की तिथियों का उल्लेख करना जरूरी है. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.