उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SDRF ने 16 घंटों बाद 12 गायों का किया रेस्क्यू, एक की मौत

sdrf  द्वारा रात 10 बजे तक 6 गोवंशों को सुरक्षित निकाल  लिया गया था. जबकि 6 गायों को आज निकाला गया. वहीं एक गोवंश को दलदल में धंस जाने के कारण बचाया नहीं जा सका है.

uttarkashi

By

Published : Mar 1, 2019, 1:31 PM IST

उत्तरकाशी: जिले के चिन्यालीसौड़ में बीते रोज नदी किनारे बने दलदल में 13 गाय फंस गई थी. जिसकी सूचना मिलने पर sdrf ने उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके 16 घंटे बाद 12 गायों को बचा लिया गया है. वहीं एक गोवंश की मौत हो गई है.

16 घंटों बाद 12 गायों का किया रेस्क्यू

बता दें कि sdrf द्वारा रात 10 बजे तक 6 गोवंशों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. जबकि 6 गायों को आज निकाला गया. वहीं एक गोवंश को दलदल में धंस जाने के कारण बचाया नहीं जा सका है. एक साथ 13 गायों के फंस जाने का कारण साफ नहीं हो पाया है. गायें लगभग 12 से 15 मीटर गहरे दलदल में फंसी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details