उत्तरकाशी:डुंडा ब्लॉक के धनेटी गांव में 10 सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं. जिससे गांव में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. वहीं, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के साथ ही गैरकानूनी काम में रोक लगाने में मदद मिलेगी.
धनेटी गांव में ग्राम प्रधान हर्ष बहुगुणा ने बताया है कि गांव की जनसंख्या लगभग 12 सौ है. यह राज्य वित्त से गांव में 10 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हैं. जिससे गांव की हर गतिविधि पर कैमरे की नजर है. खासकर गांव के मंदिर व मुख्य चौराहों पर होने वाली हर गतिविधि कैमरे की नजर में रहेगी. उन्होंने बताया कि गांव में अभी कुल 8 कैमरे लगाए गए हैं. ये कैमरे गांव के मुख्य रास्तों के सभी चौराहों पर, मंदिर परिसर के अंदर लगवाए गए हैं.
पढ़ें-चाइनीज लाइटों से फीकी पड़ रही दीयों की चमक, दिवाली पर कैसे रोशन होंगे कुम्हारों के आशियाने?
वहीं, इन सीसीटीवी कैमरों पर गांव का पूरा हाल देखने के लिए एक मुख्य केंद्र बनाया गया है. जहां बैठकर इन कैमरों के द्वारा गांव की हर गतिविधि पर नजर रखी जाती है. इन पर रिकार्डिंग सिस्टम भी चालू किया गया है, जो हर गतिविधि को रिकार्ड कर उसका विवरण रखेंगे ताकि समय पर उसको देखा जा सके.
गांव वालों का मानना है कि गांव में इन सीसीटीवी कैमरों के द्वारा गांव में आए दिन होने वाली चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगेगी. इसके अलावा इससे गांव में बेवजह घूमने वाले आपराधिक तत्वों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि अन्य गांवों को भी इससे सीख लेनी चाहिए.