उत्तराखंड

uttarakhand

देश के रक्षक 'हिमवीरों' की सराहनीय पहल, बेजुबान मवेशियों का किया उपचार

By

Published : Jan 20, 2021, 1:57 PM IST

उत्तरकाशी में पशु चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया. आईटीबीपी के जवानों ने बेजुबान मवेशियों का उपचार किया. साथ ही ग्रामीणों को मवेशियों से जुड़ी कई प्रकार की जानकारी भी दी.

uttarkashi
हिमवीरों के किया बेजुबान मवेशियों का उपचार

उत्तरकाशी:हिमवीर जहां भारत के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्र में -0 डिग्री से कम के तापमान में देश की रक्षा करते हैं, तो वहीं देश की आंतरिक सुरक्षा में भी अपना एक अहम योगदान निभाते हैं. हिमवीर देश सेवा के साथ समाज सेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

आईटीबीपी के जवानों ने लगाया कैंप

आईटीबीपी की ओर से बेजुबान मवेशियों के उपचार के लिए भी कार्य किया जा रहा हैं, जिससे कि बेजुबानों को भी बीमारियों से बचाया जा सके.

बीमार मवेशियों का किया इलाज

आईटीबीपी की 12 वीं वाहिनी मातली के चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज प्रियदर्शी के निर्देशानुसार सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जनपद के भटवाड़ी और डुंडा ब्लॉक के विभिन्न गांवों कवां, धनारी, उपरिकोट, भरानगांव, किशनपुर, भटवाड़ी में पशु चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया.

बेजुबान जानवरों का किया उपचार

पढ़ें-मसूरी माल रोड पर अचानक भरभराकर गिरा पेड़, टला हादसा

आईटीबीपी के डॉक्टरों और जवानों ने ग्रामीणों के पालतू पशुओं का उपचार किया और दुधारू गायों के आहार की जानकारी दी.

जानवरों को रोग मुक्त करने के काम पर डटे जवान

आईटीबीपी ने पशुओं की डायरिया, खुरपका, मुंहपका, थनैला, वीकनेस सहित डिबमरिंग आदि बीमारियों की जांच की. ग्रामीणों को पशुओं को इन बीमारियों से बचाने के लिए दवाइयों की जानकारी दी.

ग्रामीणों को दी मवेशियों से जुड़ी जानकारी

साथ ही ग्रामीण युवाओं को दुधारू गाय और पशुओं को पालने के लिए प्रेरित करते हुए इन पशुओं के आहार की जानकारी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details