उत्तरकाशी: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. कहीं ढोल- नगाड़े लेकर बीजेपी कार्यकर्ता थिरकते दिखाई दे रहे हैं तो कहीं पटाखे जलाकर और मिठाई बांटकर जश्न मनाया जा रहा है. वहीं उत्तराखंड में बीजेपी की झोली में पांचों सीटें जाने के बाद सीमांत जनपद उत्तरकाशी में जश्न का माहौल है. जहां ग्रामीण स्थानीय वाध्य यंत्रों की थाप पर रासो-तांदी नृत्य करते नजर आए. वहीं ग्रामीणों ने अपनी कुल देवी से पीएम मोदी के लिए आशीर्वाद मांगा.
युवाओं ने पहाड़ी अंदाज में मनाया बीजेपी की जीत का जश्न, किया रासो-तांदी नृत्य - bjp
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. कहीं ढोल पर बीजेपी कार्यकर्ता थिरकते दिखाई दे रहे हैं तो कहीं पटाखे जलाकर और मिठाई बांटकर सेलिब्रेट करते दिखाई दे रहे हैं.
गौर हो कि लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही जनपद में भाजपा कार्यकर्ताओं ढोल-दमाऊं के साथ जश्न मनाते दिखाई दिए. वहीं ऐसा ही नजारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला. जहां महिलाओं ने बीजेपी की जीत पर गांव में लोकनृत्य रासो- तांदी नृत्य का आयोजन किया. सीमांत विकासखंड के रैथल गांव में भाजपा की जीत के रुझान आते ही जश्न शुरू हो गया था. जीत की खुशी में ग्रामीण बुजुर्ग महिलाएं सहित युवा गांव के पंचायती चौक में एकत्रित हुए. जहां पर ढोल की थाप पर लोकनृत्य रासो- तांदी का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने जमकर नृत्य का लुत्फ उठाया.
ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई योजनाएं धरातल पर कार्य कर रही हैं, जोकि महिलाओं के विकास में सहयोग कर रही हैं. वहीं रैथल गांव की ग्रामीण महिलाओं और युवाओं ने कुल देवी मां बाघमुंडी देवी की पूजा- अर्चना की. साथ ही पीएम मोदी के आगामी 5 वर्ष के कार्यकाल के लिए देवी से आशीर्वाद मांगा. ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि भाजपा की ये ऐतिहासिक जीत है.