उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा प्रभावित गांव का दौरा करने पहुंचीं ब्लॉक प्रमुख, जल्द समस्या के समाधान के निर्देश

उत्तरकाशी में भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख ने आपदा प्रभावित क्षेत्र अस्सी गंगा घाटी के गांव का दौरा किया. साथ ही जल्द समस्या के समाधान की बात कही.

उत्तरकाशी
ब्लॉक प्रमुख ग्रामीणों की समस्या सुनी

By

Published : Mar 17, 2020, 5:37 PM IST

उत्तरकाशी:भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख ने आपदा प्रभावित क्षेत्र अस्सी गंगा घाटी के गांव का दो दिवसीय दौरा किया. जहां पर ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख के सामने अपनी समस्याएं रखीं. उन्होंने कहा कि आपदा के छह साल बीत जाने के बाद आज भी गांव में स्थिति जस की तस है. साथ ही आपदा प्रभावित गांव से कई महत्वपूर्ण विभागों को हटाया जा रहा है. जिस कारण ग्रामीण अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. वहीं ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने ग्रामीणों की समस्या को शासन स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.

ब्लॉक प्रमुख अस्सी गंगा घाटी का दौरा किया.

भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, नौगांव क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश रावत और अनुज पंवार ने आपदा प्रभावित अस्सी गंगा घाटी के गजोली सहित भंकोली, नौगांव आदि गांव का दौरा किया. जहां पर ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख का उनके पहले दौरे के दौरान ढोल दमाऊ के साथ जोरदार स्वागत किया. ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख के सामने बदहाल सड़कों सहित शिक्षा स्वास्थ्य आदि प्रमुख समस्याओं को रखकर उनके निदान की मांग की.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: अधिक दाम पर मास्क और सेनिटाइजर बेचने वालों की खैर नहीं, दर्ज होगा मुकदमा

वहीं ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी मुख्य समस्याओं को शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही सड़क को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details