उत्तरकाशी:भारी बर्फबारी के बाद अब मौसम खुलने लगा है. इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी की. हाल ही में डबरानी के समीप बर्फीली चट्टान टूटने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई थी. अब हर्षिल घाटी जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हिमखंड टूटने का सिलसिला शुरू हो गया है. हर्षिल घाटी में इन दिनों हिमस्खलन देखने को मिल रहा है. जिससे आसपास के इलाकों के लोगों में डर का माहौल है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बर्फ की चट्टानों से हिमस्खलन हो रहा है. इन इलाकों में हिमस्खलन होने के कारण बर्फ की एक धारा बहकर भागीरथी नदी में गिर रही है. इस सीजन के हिमस्खलन का पहला दृश्य लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया है. हालांकि लोग इस वीडियो को लेकर जितना रोमांचित हैं, उतने ही खौफजदा भी हैं.