उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी के अरविंद बॉलीवुड फिल्म में आएंगे नजर - Arvind Panwar

उत्तराकाशी के युवक अरविंद पंवार एक बार फिर हिंदी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे. इससे पहले आशुतोष गोवारिकर के सीरियल एवरेस्ट में काम कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने जॉनी का रोल निभाया था.

uttarkash
हिंदी फिल्म में नजर आयेगे

By

Published : Jul 7, 2020, 7:49 PM IST

उत्तरकाशी: एक्टर अरविंद पंवार एक बार फिर हिंदी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 72 आवर्स 'द मार्टिर नेवर डाइड' फिल्म से चर्चा में आये अभिनेता निर्देशक अविनाश ध्यानी के निर्देशन में बन रही है. इस फ़िल्म का नाम 'अमंगल' है. उत्तरकाशी के अरविंद पंवार इस फिल्म में होटल कर्मचारी मोहन नाम के किरदार के रूप में नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म की शूटिंग देहरादून में शुरू हो चुकी है.

एक्टर अरविंद पंवार ने बताया कि देहरादून में पद्मा सिद्धि फिल्मस के बैनर तले अमंगल फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जिसमें अविनाश ध्यानी और सुरुचि सकलानी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन भी अविनाश ध्यानी कर रहे हैं. पंवार ने बताया कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. इससे पहले अरविंद पंवार अविनाश ध्यानी के साथ सौम्य गणेश फिल्म में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं.

बॉलीवुड फिल्म में अरविंद आएंगे नजर.

पढ़ें:चंपावत: जिला सभागार में स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रवासियों के लिए गए साक्षात्कार

अरविंद पंवार ने बताया कि उनकी एक्टिंग की शुरुआत 2014 में उत्तरकाशी में आशुतोष गोवारिकर के सीरियल एवरेस्ट से हुई थी. जिसमे उन्होंने जॉनी का किरदार निभाया था. उसके बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया. जहां उनकी मुलाकात आशुतोष ध्यानी से हुई. जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड में प्लेटफार्म दिया. अरविंद पंवार सिंगर साहिद माल्या की 'जब से तुमको' गीत की शूटिंग का निर्देशन कर चुके हैं. जिसे टी सीरीज ने रिलीज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details