उत्तरकाशीःगढ़वाल आयुक्त और देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन सरकार की एसओपी के अनुरूप गाइडलाइन के पालन और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने गंगोत्री धाम पहुंचे. जहां पर पुरोहितों ने बोर्ड के विरोध के बीच फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. जबकि, पुरोहित देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं. लेकिन बोर्ड के CEO के पहुंचने पर पुरोहितों ने उनसे इस संबंध में किसी प्रकार की चर्चा या मांग नहीं रखी.
गंगोत्री पहुंचे गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन. बता दें कि गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के पुरोहित बीती 11 जून से देवास्थानम बोर्ड (Uttarakhand Chardham Devasthanam Board) के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं. इस सब के बीच देवस्थानम बोर्ड के CEO रविनाथ रमन जिला प्रशासन के साथ गंगोत्री धाम पहुंचे. जहां पर उनका पुरोहितों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया.
ये भी पढ़ेंःगढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने गंगोत्री धाम का किया स्थलीय निरीक्षण
आयुक्त रविनाथ रमन ने SOP का पालन कर मंदिर में नहीं किए दर्शन
वहीं, एसओपी (SOP) के नियम के तहत आयुक्त ने मंदिर में दर्शन नहीं किए. गढ़वाल आयुक्त और देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि गंगोत्री धाम में कोविड को देखते हुए SOP का सही से पालन हो रहा है. एक दो व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए डीएम को निर्देशित किया गया है.
पुरोहितों ने गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन का जोरदार स्वागत किया. ये भी पढ़ेंःदेवस्थानम बोर्ड के विरोध की चिंगारी फिर भड़की, गंगोत्री धाम में पुरोहितों ने बांधी काली पट्टी
पहले चरण में धाम से जुड़े ग्रामीणों का किया जाएगा विचारः रविनाथ रमन
गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने बताया कि चारधाम यात्रा अभी स्थगित है. यात्रा को खोलने पर राज्य सरकार निर्णय लेगी. अगर यात्रा को खोला जाएगा, तो चरणबद्ध तरीके से खोली जाएगी और पुरोहितों की मांग के अनुरूप धाम से जुड़े ग्रामीणों के लिए प्रथम चरण में विचार किया जाएगा. यह सुझाव राज्य सरकार ने सामने रख दिया गया है.
गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव ने विरोध न करने पर कही ये बात
गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल का कहना है कि गढ़वाल आयुक्त के तौर पर उनका स्वागत किया गया. उन्होंने भी बताया कि वो आयुक्त के तौर पर यहां आए हैं. इसलिए उनके सामने देवस्थानम बोर्ड को लेकर किसी प्रकार की मांग नहीं रखी गई, लेकिन समिति का बोर्ड के खिलाफ विरोध जारी है.
बैठक लेते गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन. ये भी पढ़ेंःबदरीनाथ और गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने फूंका सतपाल महाराज का पुतला, देवस्थानम बोर्ड पर दिए बयान का किया विरोध
CM तीरथ सिंह रावत देवस्थानम बोर्ड समाप्त करने की अपनी घोषणा को करें पूराः पुरोहित
गंगोत्री मंदिर के पुरोहितों की मांग है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देवस्थानम बोर्ड समाप्त करने की अपनी घोषणा को पूरा करें. पुरोहितों का कहना है कि सीएम ने हरिद्वार में बोर्ड पर पुनर्विचार करने की घोषणा की थी, लेकिन उस पर अभी अमल नहीं हो पाया है. इसे लेकर चारों धामों के पुरोहितों में भारी आक्रोश है.