उत्तरकाशी: उत्तराखंड में बीते कई दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. मंगलवार को भी उत्तरकाशी में मोरी तहसील मुख्यालय के मुख्य बाजार में दोपहर को अचानक बारिश के दौरान पानी के साथ बड़ी मात्रा में मलबा आ गया. इससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान कई वाहन मलबे में फंस गए थे.
क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप डिमरी ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि मंगलवार दोपहर को तेज बारिश के कारण बाजार में अचानक मलबा घुस गया. मलबे में कई बाइक फंस गई थी. वहीं कुछ लोगों को भागने का मौका भी नहीं मिल पाया. हालांकि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
मोरी में मुख्य बाजार में सैलाब पढ़ें-गंगोत्री हाईवे पर चंद सेकेंड में भागीरथी नदी में समाई रोड, देखें वीडियो
पुलिस और स्थानीय व्यापारियों ने मलबे में फंसे वाहनों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकलवाया. तहसीलदार मोरी चमन सिंह ने बताया कि नाले में मलबा आने के कारण वह बाजार में सड़क पर फैल गया. पुलिस को मौके पर भेजा गया है. बारिश को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश ने कहर मचा रखा है. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. भारी बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. इसकी वजह से कई रास्ते बंद पड़े हुए हैं. हालांकि प्रशासन और लोक निर्माण विभाग इन रास्तों को खोलने का प्रयास कर रहा है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कई इलाकों में चार अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है.