उत्तरकाशी: जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के राइंका भंकोली में ततैया के काटने से विद्यालय के आठ छात्र घायल हो गये. जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार घायलों में तीन हालात गंभीर बनी है. स्कूल से घर लौटते वक्त छात्रों पर ततैया ने हमला कर दिया. ततैया के हमले के बाद छात्रों के चिल्लाने पर शिक्षकों ने उन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया.
राइंका भंकोली में विज्ञान के शिक्षक डा. शंभू प्रसाद नौटियाल ने बताया शुक्रवार दोपहर को ग्राम पंचायत ढासड़ा व अगोड़ा गांव की छात्रा कोमल, मुस्कान, दीया, भूमिका, प्रियांशु, आंचल, प्राची व छात्र आनंद स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक ततैया (अंगर्याल) ने उन पर हमला कर दिया. जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गये.