उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में रविवार देर रात हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. नेशनल हाईवे पर जगह-जगह मलबा आ गया है. उत्तरकाशी जिले की यमुनाघाटी में राणाचट्टी और हनुमानचट्टी के बीच बरसाती गदेरे के तेज बहाव में यमुनोत्री हाईवे का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया. जिस कारण कई गांवों का संपर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के अधिकारियों का कहना है कि अभी हाईवे खुलने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है.
यमुनाघाटी में रविवार रात को हुई मूसलाधार बारिश लोगों पर आफन बनकर बरसी. पूरे इलाके का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश से क्षेत्र की तमाम नदिया और बरसाती गदेरे उफान पर आ गए. राणाचट्टी और हनुमानचट्टी के बीच पड़ने वाले झझेरा खड्ड गदेरा भी अचनाक उफान पर आ गया था. पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें यमुनोत्री हाईवे का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया.