उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आफत बनी बारिश, गदेरे की भेट चढ़ा यमुनोत्री हाईवे, धाम का संपर्क कटा - उत्तरकाशी न्यूज

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीती देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिस कारण वहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. भारी बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे भी गदेरे की चपेट में आकर बह गया.

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी

By

Published : Jul 6, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 4:39 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में रविवार देर रात हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. नेशनल हाईवे पर जगह-जगह मलबा आ गया है. उत्तरकाशी जिले की यमुनाघाटी में राणाचट्टी और हनुमानचट्टी के बीच बरसाती गदेरे के तेज बहाव में यमुनोत्री हाईवे का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया. जिस कारण कई गांवों का संपर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के अधिकारियों का कहना है कि अभी हाईवे खुलने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है.

गदेरे की भेट चढ़ा यमुनोत्री हाईवे

यमुनाघाटी में रविवार रात को हुई मूसलाधार बारिश लोगों पर आफन बनकर बरसी. पूरे इलाके का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश से क्षेत्र की तमाम नदिया और बरसाती गदेरे उफान पर आ गए. राणाचट्टी और हनुमानचट्टी के बीच पड़ने वाले झझेरा खड्ड गदेरा भी अचनाक उफान पर आ गया था. पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें यमुनोत्री हाईवे का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया.

पढ़ें-मसूरी: भारी बारिश से एक मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भागकर बचाई जान

हाईवे का बड़ा हिस्सा बहने से हनुमानचट्टी में कई यात्री फंस गए हैं, जिन्हें पैदल रास्तों से निकालने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय निवासी महावीर सिंह ने प्रशासन से जल्द ही हाईवे सुचारू करने की मांग की है. क्योंकि अब स्थानीय लोगों के नगदी फसलों के मंडी जाने का समय हो चुका है.

राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने कहा है कि अभी हाईवे खुलने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है. फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों को एसडीआरएफ पैदल मार्ग से रेस्क्यू कर रही है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details