काशीपुर:कुंडा थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल अभी मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है.
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरखेड़ा और कुदय्यिओं वाला के बीच धान के खेत में एक युवक का शव पड़ा देखा. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मृतक की पहचान ग्राम पंचायत राम नगर निवासी आरिफ पुत्र रसीद के रूप में हुई है.