उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेत में मिली युवक की लाश, मौत की गुत्थी में सुलझाने में लगी पुलिस - पुलिस

पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका से इनकार किया है, फिर भी हर पहलु से घटना की जांच की जा रही है.

खेत में मिली युवक की लाश

By

Published : Apr 24, 2019, 11:27 PM IST

काशीपुर:कुंडा थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल अभी मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है.

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरखेड़ा और कुदय्यिओं वाला के बीच धान के खेत में एक युवक का शव पड़ा देखा. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मृतक की पहचान ग्राम पंचायत राम नगर निवासी आरिफ पुत्र रसीद के रूप में हुई है.

खेत में मिली युवक की लाश

यह भी पढ़ें:दून पुलिस लूटकांड: 48 घंटे की पुलिस रिमांड पर कांग्रेसी नेता समेत चारों आरोपी, एसटीएफ को मिली कई जानकारी

मृतक के परिजनों ने बताया कि आरिफ शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे भी थे. मौजूदा समय में आरिफ ड्राइवर का काम करता था. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर ही है. पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका से इनकार किया है, फिर भी हर पहलु से घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details