काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में 11 दिन पहले सड़क हादसे में घायल जसवंत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. जसवंत सिंह की मौत के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. इस बीच परिजनों ने निजी अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर में डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने और शव देने से पहले एक लाख रुपये जमा करने की बात कही गई है.
परिजनों का आरोप है कि जसवंत सिंह का इलाज करने से पहले डॉक्टरों ने एक कागज पर साइन करवाया था. जिसके बाद इलाज के नाम पर चार लाख रुपए भी वसूले थे. आरोप है कि जसवंत सिंह की मृत्यु होने के बाद भी डॉक्टरों ने शव परिजनों को नहीं सौंपा और एक लाख रुपए जमा करने के बाद शव ले जाने की बात कही है.