काशीपुर:जिस घर में एक दिन पहले शादी की शहनाई बज रही था आज वहां एक सड़क हादसे के कारण मातम पसरा हुआ है. सुल्तानपुर पट्टी इलाके में बाइक सवार मामा-भांजे तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गए. हादसे में भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मामा घायल हो गया. मृतक का नाम अनिल बताया जा रहा है, जबकि घायल व्यक्ति का नाम चंद्र प्रकाश है.
पढ़ें- रुद्रपुर नगर निगम की बैठक में 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर, गरीब व्यवसायियों की जेब पर 'डाका'
जानकारी के मुताबिक महेशपुरा निवासी अनिल के बड़े भाई की मंगलवार को शादी थी. सभी रिश्तेदार घर आए हुए थे, बुधवार को अनिल अपने मामा चंद्र प्रकाश निवासी बरेली को छोड़ने जा रहा था, तभी बीच रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में अनिल की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग के जंगलों में धधक रही आग, कलक्ट्रेट भवन तक पहुंची लपटें
इस घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया था. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के मुताबिक डंपर चालक की तलाश की जा रही है.