उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के युवा किसान का जज्बा, आंदोलन के समर्थन में दिल्ली के लिए निकला पैदल - अल्मोड़ा सल्ट विधानसभा किसान

अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा क्षेत्र से एक युवा किसान पैदल ही दिल्ली के लिए निकल पड़ा है. युवा किसान पीताम्बर दत्त ने बताया कि वो दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने जा रहे हैं.

Kashipur Latest News
काशीपुर न्यूज

By

Published : Jan 24, 2021, 5:41 PM IST

काशीपुर:दिल्ली की सीमाओं पर चले रहे किसान आंदोलन को दो महीने पूरे हो गए हैं. किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसकी कड़ी में अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा का एक युवा किसान हाथ में तिरंगा लेकर दिल्ली के लिए पैदल ही चल पड़ा है. युवा किसान ने पैदल ही दिल्ली जाने का फैसला किया है.

आंदोलन के समर्थन में दिल्ली के लिए पैदल निकला युवा किसान.

बता दें कि अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के गांव शशिखाल निवासी पीतांबर दत्त किसान हैं. रविवार दोपहर लगभग 12 बजे वह रामनगर से चलकर काशीपुर पहुंचे. यहां पीतांबर ने बताया कि बीते दिनों दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर 75 किसान आंदोलन के दौरान शहीद हो गए. इस बात से वह बहुत व्याकुल हैं. इसके बाद उन्होंने किसानों के समर्थन में कुछ करने का मन बनाया है. उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन को और प्रभावशाली बनाने के लिए पैदल यात्रा करने की ठानी है.

पढ़ें- हरिद्वार में CM ने किया कुंभ कार्यों का निरीक्षण, साफ और स्वच्छ कुंभ का किया दावा

पितांबर का कहना है कि उनकी इस पैदल यात्रा से शायद किसानों के आंदोलन को ताकत मिलेगी. अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के बारे में पीतांबर कहते हैं कि क्षेत्र में लगभग 94 फीसद जमीनें बंजर हो चुकी हैं. गोवंशीय पशुओं को बेसहारा छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि रास्ते में मिलने वाले किसान उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. रास्ते में रामनगर स्थित पीरुमदारा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया है. रास्ते में एक किसान ने उन्हें खाना खिलाकर हौसला बढ़ाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details