उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में मनाया गया विश्व ओलंपिक दिवस - साधारण तरीके से मनाया गया विश्व ओलंपिक दिवस

उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने विश्व ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया. प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई.

world Olympics day
विश्व ओलंपिक दिवस

By

Published : Jun 23, 2021, 2:28 PM IST

रुद्रपुर:आजविश्व ओलंपिक दिवस है. इस मौके पर उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा भी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र कांडपाल ने प्रतिभाग किया. साथ ही प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी मौजूद रहे.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्व ओलंपिक दिवस को साधारण रूप से मनाया जा रहा है. उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन कार्यालय में भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए विश्व ओलंपिक दिवस मनाया गया. हालांकि पिछले साल की तरह ही इस साल भी खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

साधारण रूप में मनाया गया विश्व ओलंपिक दिवस.

ये भी पढ़ें:कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा: उपनेता प्रतिपक्ष ने की CM और अफसरों पर कार्रवाई की मांग

उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. तीनों कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आये प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. इसके साथ ही तीनों प्रतियोगिता में 10-10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Corona fake test scam: HC से मैक्स कॉरपोरेट को अंतरिम राहत, नहीं होगी गिरफ्तारी

वहीं, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया कि विश्व ओलंपिक दिवस को लेकर प्रदेश भर के खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. प्रतियोगिता को आर्ट, फिजिकल और कविता 3 भागों में डिवाइड किया गया है. अब तक प्रदेश भर के 3000 से अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता से जुड़ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details