उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Bhagat Singh Koshyari in Rudrapur: रुद्रपुर पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

भगत सिंह कोश्यारी आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान भगत दा ने अपने भविष्य के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.

Bhagat Singh Koshyari in Rudrapur
रुद्रपुर पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी

By

Published : Mar 2, 2023, 9:10 PM IST

रुद्रपुर: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र के निवर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित भी किया. भगत सिंह कोश्यारी ने कहा अब वह उत्तराखंड को आदर्श प्रदेश, उत्तराखंड से पलायन को रोकने और समाज में आ रही बुराईयों को दूर करने के लिए काम करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने यूपी बॉर्डर से ढोल नगाड़ों के साथ गील रिसॉर्ट तक रैली निकालकर उनका भव्य स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष, रुद्रपुर विधायक, मेयर, प्रदेश मंत्री सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भारत जगत गुरु बनने की ओर अग्रसर है. इसके लिए अनेक बिंदुओ पर काम किया जा रहा है. जिसमें एक बिंदु राजनीति भी है.
पढ़ें-Dhami Cabinet Decision: सोलर पॉलिसी को मंजूरी, सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर सब कमेटी गठित

उन्होंने कहा जो जिस ढंग से काम किया गया है उसमें राम जन्म भूमि भी शामिल है, वो पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा जिस काम को कार्यकर्ता हाथ में लेते हैं वे काम को आगे बढ़ाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा देश की कमान ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जो भारत माता के अलावा कुछ नहीं सोचता है. उन्होंने कहा ऐसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व भारत की और देख रहा है. उन्होंने कहा यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है. विश्व के देश बात करने के लिए भारत की ओर झांक रहे हैं. ये ऊर्जा कार्यकर्ताओ से मिलती है.

पढ़ें-Uttarakhand Power Crisis: वादों और भाषणों में ही उत्तराखंड बना ऊर्जा प्रदेश? विजन की कमी से बिगड़े हालात

भगत सिंह कोश्यारी ने कहा वह उत्तराखंड में 60 सालों से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा जीवन का जो भी समय बचा है उसे उत्तराखंड को आत्म निर्भर बनाने, उत्तराखंड में पलायन कैसे रुके, समाज में आ रही बुराइयों को कैसे दूर किया जाए, इस पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा राजनीति में वह बहुत काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड आदर्श राज्य बने उनकी कल्पना थी, उत्तराखंड गंगा जैसे पावन हिमालय जैसा स्वच्छ हो उस दिशा में काम किया जाएगा. प्रदेश में वापसी के बाद राजनीति में आए भूचाल पर उन्होंने कहा की राजनीति में हमेसा ही हलचल होती है, अगर हलचल नहीं होगी तो राजनीति नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details