काशीपुर: अपने नए-नए कारनामों की वजह से हमेश सुर्खियों में रहने वाला काशीपुर का राजकीय चिकित्सालय एक बार फिर चर्चाओं में है. काशीपुर के लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. वीके टम्टा के एक अजीबो-गरीब फरमान के कारण महिला वार्ड में मरीजों को दो घंटे से ज्यादा कैद में रहना पड़ रहा है. इस दौरान वार्ड के दरवाजे के बाहर एक बड़ा सा ताला भी लगा दिया जाता है. ताज्जुब की बात यह है कि इस दौरान महिला वार्ड में मौजूद मरीज तिमारदार से मिलने के लिए तरसते रहते है.
पढ़ें-ETV भारत की खबर का असर, रैगिंग के आरोपी छात्र हॉस्टल से किए गए बाहर, जुर्माना भी लगाया
जी हां, यह बात भले ही आपको अटपटी लग रही होगी, लेकिन सही है. काशीपुर राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक वीके टम्टा ने एक अजीबो-गरीब फरमान जारी किया हुआ है. जिसके चलते सुबह 9 बजे से 11.30 तक लगभग ढाई घंटे स्टाफ नर्सों द्वारा महिला वार्ड के दरवाजे पर ताला लगा दिया जाता है. इस दौरान वार्ड में कोई भी आ जा नहीं सकता है.