खटीमा: कोतवाली क्षेत्र के भूड़ महोलिया गांव निवासी 42 वर्षीय भागीरथी देवी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. पड़ोसी महिला को सरकारी अस्पताल खटीमा में ले गए, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति देव सिंह बलदिया एलआईयू विभाग में कार्यरत हैं, जो वर्तमान में नैनीताल जिले के चोरगलिया थाने में नियुक्त हैं.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के घर से जहर की शीशी बरामद की है. साथ ही महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि देर रात एक महिला द्वारा अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लेने की सूचना मिली. महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.