काशीपुर:उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. कुछ लोग ट्रैक्टर के सहारे कोसी नदी पार कर रहे थे, तभी बीच नदी में ट्रैक्टर पलट गई और मां-बेटी बह गए. वहीं, पूरी रात चले रेस्क्यू अभियान में एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने मुन्नी देवी के शव को आज सुबह 8.45 बजे बरामद कर लिया है. जबकि, उनकी 7 वर्षीय बेटी की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर 6 से ज्यादा लोग सवार थे. तीन से चार लोगों ने जैसे-कैसे अपने आप को बचा लिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मां-बेटी तलाश में पूरी रात रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद टीम ने मुन्नी देवी के शव को आज सुबह बरामद कर लिया है. वहीं, बच्ची की तलाश जारी है.
पढ़ें- पोकलैंड मशीन पर लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक सीतापुर कॉलोनी निवासी मंगल सिंह और उसकी पत्नी मुन्नी देवी कोसी पार ग्राम गुलजारपुर में खेतीहर मजदूर के तौर पर रहते थे. दंपति अपनी सात साल की बेटी सिमरन को भी साथ ले जाते थे.
मजदूरी करने के बाद मुन्नी देवी ने अपने पति मंगल सिंह से घर जाने की जिद की तो वह उसे लेकर कोसी नदी तक पैदल आ गया. कोसी पार करने के लिए एक ट्रैक्टर पर सवार हो गए. ट्रैक्टर चालक पैसे लेकर कोसी नदी को पार कराता था.