खटीमा:भीषण गर्मी से क्षेत्र के जंगल सूख रहे हैं और जल-स्रोत में पानी खत्म हो गया है. ऐसे में वन्यजीव पानी की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों में आने लगे हैं. वन विभाग ने मानव वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती संभावनाओं पर रोक लगाने के लिए जंगलों में बने वॉटर हॉल्स में पानी भरना शुरू कर दिया है. ताकि वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों में रुख न करें.
जंगलों में जल-स्रोत खत्म होने से गांवों की ओर आ रहे वन्यजीव
गर्मी के सीजन में जंगलों में जल-स्रोत में पानी खत्म होने के कारण वन्यजीव पानी की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों में आने लगे हैं. ऐसे में वन विभाग ने मानव वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती संभावनाओं पर रोक लगाने के लिए जंगलों में बने वॉटर हॉल्स में पानी भरना शुरू कर दिया है.
पढ़ें:डोली, एंबुलेंस और चुनाव बहिष्कार का आखिर क्या है कनेक्शन, जानें क्यों परेशान हैं ग्रामीण
बता दें कि, उधम सिंह नगर जनपद को तराई का क्षेत्र भी कहते हैं. इसके चलते उधम सिंह नगर जनपद में काफी गर्मी पड़ती है. इसका असर जंगल में प्राकृतिक जल स्रोतों पर पड़ता है. गर्मी के सीजन में जंगलों में प्राकृतिक जल स्रोत सूख जाते हैं. जिसके चलते वन्यजीव पानी की तलाश में आबादी की ओर रुख करने लगते हैं. इस कारण मानव वन्यजीव संघर्ष की आशंकाएं काफी बढ़ जाती हैं. साथ ही पोचिंग की घटनाएं भी काफी बढ़ जाती हैं. मानव वन्यजीव संघर्ष और पोचिंग को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा जंगलों में वाटर हॉल्स बनाए गए हैं. इनमें वन विभाग द्वारा पानी भरा जा रहा है. जिससे वन्यजीव पानी की तलाश में आबादी की तरफ रुख न करें.