उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैती मेला: मध्यरात्रि में धूमधाम से निकाली जाएगी मां भगवती की शोभायात्रा - काशीपुर न्यूज

भगवती मां बाल सुंदरी का शोभायात्रा आज मध्यरात्रि में धूमधाम से निकाली जाएगी.

मां बाल सुंदरी

By

Published : Apr 12, 2019, 6:50 PM IST

काशीपुरः उत्तर भारत के ऐतिहासिक मेलों में शुमार चैती मेले में मां बाल सुंदरी देवी का डोली शुक्रवार की मध्यरात्रि को चैती मंदिर के लिए रवाना होगी. आज दोपहर में मां की स्वर्ण निर्मित प्रतिमा को मोहल्ला पक्का कोट स्थित नगर मंदिर में दर्शनों के लिए रखा गया है. जहां भगवती मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

मां बाल सुंदरी देवी की डोली मध्यरात्रि में धूमधाम से निकलेगी.

बता दें कि भगवती मां बाल सुंदरी का शोभायात्रा आज मध्यरात्रि में धूमधाम से निकाली जाएगी. वहीं, मां भगवती बाल सुंदरी को शाम तक पंडा मनोज अग्निहोत्री के आवास पर सार्वजनिक दर्शनों के लिए रखा गया है.

यह भी पढ़ेंः पुलिसकर्मी ने ड्राइवर को मारा थप्पड़, गुस्साए वाहन चालकों ने जाम किया रुद्रप्रयाग-केदारनाथ हाईवे

जिसके बाद रात्रि 12.00 बजे प्रमुख पंडा कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री की देखरेख में यहां विधि-विधान के साथ हवन पूजन कार्यक्रम होगा. इसके बाद मध्य रात्रि करीब 2.30 बजे देवी प्रतिमा को डोली में बैठकर जुलूस के साथ चैती मंदिर के लिए रवाना होंगी. जहां देवी मां बाल सुंदरी सुबह 4.00 बजे आरती स्वीकार करेंगी.


सहायक पंडा मनोज अग्निहोत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि मां बाल सुंदरी देवी की यह अकेली प्रतिमा है, जो कि बाल रूप में है. मां के चेहरे के दर्शन करने पर एक अबोध बालिका जैसा भोलापन और तेज विराजमान है.

साथ ही मां के सिर पर मुकुट है जो कि महालक्ष्मी का प्रतीक है तथा दाएं हाथ में कमल है जो मां सरस्वती का प्रतीक है तथा बाएं हाथ में प्याला है, जो महाकाली का प्रतीक है.

उन्होंने बताया कि मां बाल सुंदरी देवी कि इस प्रतिमा में मां के तीनों रूप विद्यमान हैं. मां की डोली सप्तमी एवं अष्टमी की मध्य रात्रि नगर मंदिर से शहर से होते हुए चैती मंदिर पहुंचेगी. जहां कल सुबह से मां के भवन में भक्त उनके दर्शन कर सकते हैं. इसके बाद मां का डोली चतुर्दशी तिथि के दिन वैदिक मंत्रोच्चार के बाद वापस नगर मंदिर में पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details